लातेहार, अक्टूबर 8 -- बेतला प्रतिनिधि । वन्य प्राणी सप्ताह पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेलने ईडीसी रबदी की प्रतिद्वंद्वी बैगा टोली की टीम बेतला काफी इंतजार के बाद भी किसी कारण से एपीजे कलाम मैदान नहीं पहुंची। ऐसे टूर्नामेंट आयोजन समिति ने रबदी की टीम को एकतरफा विजयी घोषित कर दिया। नतीजतन ईडीसी रबदी की टीम ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेलेगी। जानकारी वनपाल सह टूर्नामेंट प्रभारी रामकुमार ने दी। मौके पर वनपाल संतोष सिंह, शशांक शेखर पांडेय,रेफरी फैज अहमद, वनरक्षी देवपाल भगत,गुलशन सुरीन धीरज ऋषि समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...