श्रावस्ती, फरवरी 18 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिलाधिकारी को 14 शिकायतें मिलीं। जिसके निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रतिदिन कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें और उनकी समस्याओं का समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराएं। इसी तरह से एसपी घनश्याम चौरसिया ने भी जनता दर्शन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कुल नौ प्रार्थना पत्र मिले। प्राप्त हुए, जिसमें 01 भूमि विवाद, 01 पारिवारिक विवाद व 07 अन्य से संबंधित थे। शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...