संतकबीरनगर, अगस्त 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। किडनी के मरीजों का संयुक्त जिला चिकित्सालय में पीपीपी मॉडल के तहत 16 बेड की यूनिट में डायलिसिस किया जा रहा है। प्रतिदिन पचास से अधिक मरीजों का डायलिसिस किया जा रहा है। इससे अब जिले के किडनी के मरीजों को भागदौड़ से छुटकारा मिल गया है । इस सेंटर में अन्य जिले के भी मरीज पहुंचकर डायलिसिस करवा रहे है। गुर्दा रोगियों के लिए प्राइवेट उपचार कराने नहीं जाना पड़ रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा जिला अस्पताल में 16 बेड के निःशुल्क डायलिसिस केंद्र की स्थापना की गई है। यह विंग पीपीपी माडल पर चल रहा है। जिससे मरीजों की बेहतर देखभाल भी हो रही है। इस केंद्र पर जो भी मरीज उपचार कराने पहुंच रहे है वे यही कह रहे है कि हम लोगो को यह नहीं पता लग पाता है कि निजी संस्थान है या सरकारी। डायलिसिस कराने पहुंचे राम सक...