अंबेडकर नगर, नवम्बर 4 -- अम्बेडकरनगर। आर्य समाज के वार्षिक उत्सव में आर्य विद्वान प्रात: काल प्रतिदिन जीवन में सत्य, करुणा और धर्म के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। बुधवार को आर्य समाज सादृ शताब्दी के अवसर पर विशेष आयोजन एवं दूसरे पहर आर्य सिद्धांत सम्मेलन आयोजित होगा। आर्य समाज के मंत्री योगेंद्र कुमार आर्य के अनुसार 6 नवम्बर को सत्यार्थ प्रकाश पाठ एवं समाज सुधार सम्मेलन का विशेष आयोजन होगा। 7 नवम्बर को महिला सम्मेलन में नारी शक्ति, शिक्षा और संस्कार विषयों पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किए जाएंगे। अंतिम सत्र में मीना आर्य धर्मार्थ न्यास के तत्वाधान में आर्य विद्वानों का विशेष सम्मान समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसके पश्चात शांति पाठ के साथ वार्षिकोत्सव का समापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...