कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- भूमि परीक्षण प्रयोगशाला मंझनपुर का निरीक्षण कर सीडीओ ने दिया निर्देश फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने बुधवार को मंझनपुर स्थित भूमि प्ररीक्षण प्रयोगशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयोगशाला में तैनात मृदा परीक्षण प्रभारी व उनके सहायकों को प्रतिदिन सौ मृदा परीक्षण करते हुए कृषकों को हिन्दी में रिपोर्ट मुहैया कराने का निर्देश दिया। भूमि परीक्षण प्रयोगशाला निरीक्षण के दौरान मौके पर विकास कुमार प्रभारी मृदा परीक्षण, अवनीश कुमार तकनीकी सहायक एवं तुषार मिश्र प्रयोशाला परिचर उपस्थित पाये गये। उनके मृदा नमूनों के अब तक किये गए परीक्षण व रिपोर्ट किसानों को वितरित किये जाने की सीडीओ ने जानकारी किया। निरीक्षण के समय मृदा नमूनों के विश्लेषण कार्य का अवलोकन करते हुए उपरोक्त कार्मिक...