कौशाम्बी, जुलाई 1 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं के ईओ व सभी बीईओ को प्रतिदिन सुबह साढ़े सात बजे विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत विद्यालयों में हो चुकी है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय भ्रमण में छात्रों एवं अध्यापकों की उपस्थिति के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया। नियमित रूप से सुबह 7:30 बजे विद्यालय का निरीक्षण करते हुए छात्रों एवं अध्यापकों की डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सघर्षशील व मध्यम प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों, बीओ डायट मेंटर द्वारा लगातार करते हुए उन्हें सक्षम बन...