मधुबनी, सितम्बर 28 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। बिलट सिंह जनता बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय खजौली का शनिवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य कुंदन सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पठन-पाठन, खेलकूद, सफाई एवं क्लास संचालन की स्थिति देखी और शिक्षकों से शिक्षा को और बेहतर ढंग से संचालित करने का आग्रह किया। उन्होने छात्राओं से प्रतिदिन समय पर विद्यालय आने और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष अरुण शंकर प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, जिससे क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के निर्माण की राह आसान हुई है। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत अब विद्यालय में कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं को भी छठी से आठवीं तक पढ़ाया जाएगा। वह...