सिमडेगा, दिसम्बर 5 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रतिदिन समय पर आंगनबाड़ी केंद खोलने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बच्चों के स्वास्थ्य, खानपान सहित सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर देने का भी निर्देश दिया गया। मौके पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका लगाने और उसका देखभाल करने की जानकारी दी गई। मौके पर सीडीपीओ कमलेश उरांव, पर्यवेक्षिका शोभारानी धान, जसिंता लकड़ा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...