जहानाबाद, सितम्बर 10 -- सिविल सर्जन को स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी की समस्या से अवगत कराया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में कार्यकारी सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में बुधवार को कार्यकारी सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया तथा सभी कर्मियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रोगियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन संध्या पाँच बजे तक ओपीडी संचालित किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरिया के लिपिक संजीत कुमार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य क...