अयोध्या, दिसम्बर 11 -- अयोध्या,संवाददाता। केन्द्र सरकार के साथ ही सूबे की सरकार एक तरफ जहां विज्ञापनों व बड़ी बड़ी होर्डिंगों के माध्यम से भू जल को बचाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी इससे बेखबर बने हुए हैं और प्रतिदन लाखों लीटर पानी अनायास ही इधर उधर बह रहा है। तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र स्थित ग्राम सभा मवई खुर्द में इन दिनों 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के बनाए जाने का कार्य जोरों से चल रहा है। इसी मार्ग के नीचे से सिंचाई विभाग के द्वारा लगवाए गए राजकीय नलकूप सं 359 बीजी की पाइप गई है। इन्हीं पाइपों के सहारे किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। लेकिन विगत एक सप्ताह पूर्व 84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण मे लगी मशीनों द्वारा मिट्टी की खुदाई के दौरान राजकीय नलकूप की पाइप कई जगह से कट गईं...