सोनभद्र, मई 19 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। तेंदूपत्ता तुडान के बीच फड़ों पर पत्तियां न पहुंचने से ठेकेदार व फड़ मुंशी को भारी नुकसान झेलने की नौबत है, जो पत्तियां मिल भी रही वह घटिया व रद्दी किस्म की पत्तियां है। वहीं पत्तियां छत्तीसगढ़ प्रांत क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों से छत्तीसगढ़ पार हो रहा है।तेंदूपत्ता तुड़ान मूल्य निर्धारण में जमीन आसमान के अंतर के कारण यूपी से तेंदूपत्ता की खेप छत्तीसगढ़ के फड़ों पर पहुंच रहा है। विकास खण्ड बभनी के सीमावर्ती क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों से तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती फड़ों पर जाकर बिक रहा है। बभनी के सीमावर्ती गांव शीश टोला, भलपहरी, डुमरहर, आसनडीह, उकसानी, रन्दह, झनकपुर,मचबन्धवा जंगल से तेंदुपत्ता कालाबाजारी छत्तीसगढ़ राज्य में सीमावर्ती गांवों की मदद से किया जा रहा है। इसको लेकर ठेकेदार और नि...