हापुड़, अक्टूबर 14 -- पिलखुवा। नगर के गांधी बाजार का जाम कम होने के नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण स्थानीय लोगों समेत बाजार में खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार दोपहर को बस अड्डा फ्लाई ओवर से लेकर नाले तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि परतापुर रोड का रेलवे फाटक बंद होने के कारण गांधी बाजार से वाहनों का आवागमन अधिक बढ़ गया है। जिसके कारण जाम की समस्या सामने आ रही है। नगर पालिका चेयरमैन विभू बंसल ने पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के साथ इस संबंध में बैठक भी की थी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका टीम ने सोमवार को गांधी बाजार में खानापूर्ति अभियान चलाकर दिखावे की कार्रवाई की थी। कुछ देर बाद ही सड़क किनारे अतिक्रमण हो गया। सड़क किनारे खड़े रह...