जहानाबाद, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व्यवहार न्यायालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद, नगर संवाददाता जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ब्रजेश कुमार की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया। साथ ही योग गुरुओं के द्वारा योग के विषय में लाभकारी बातें बताई गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने योग दिवस पर जागरूकता के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि योग करने से हम तनाव मुक्त रहते हैं जो हमें मानसिक शांति प्रदान करता है। योग की सहायता से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखा जा सकता है। प्रतिदिन योग करने से सभी प्रकार की बीमारियां दूर हो जाती...