बांका, दिसम्बर 8 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। नगर परिषद बांका स्थित वार्ड नंबर आठ अंतर्गत बाबूटोला बैकुंठनाथ मंदिर परिसर समीप सात दिवसीय श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है. चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी और सभी ने भागवत कथा का श्रवण किया. जहां कथावाचक रवि किशोर महाराज ने भागवत कथा के दौरान लोगों को एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव स्थापित करने की सलाह देते हुए कहा कि, जीवन के हर मार्ग पर भगवान अपने भक्तों को किसी न किसी माध्यम से मार्गदर्शन देते रहते हैं। प्रतिदिन 24 घंटे के समय में से आधे घंटे का समय लोगों को भक्ति भाव में जरूर व्यतीत करना चाहिए। महाराज जी ने आगे कहा कि, यदि कोई मनुष्य भजन-कीर्तन या भागवत की कथा सुनते हुए अपने जीवन में उसे चरितार्थ करते हैं तो, भगवान उन्हें सदैव सदमार्ग के लिए बु...