मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- शहर से प्रतिदिन निकल रहा करीब 300 मीट्रिक टन कूड़ा नगर पालिका के लिए बडा सिरदर्द बन गया है। पिछले कई माह से एटूजेड प्लांट का रास्ता बंद पड़ा हुआ है। ऐसे में पूरे शहर का कूड़ा कहां पर डाला जाए इसे लेकर बडी परेशानी खडी हो गई है। अब तक चली आ रही वैकल्पिक व्यवस्था भी विरोध के चलते बंद हो गई है। अब नगर पालिका और एमआईटूसी कम्पनी के अधिकारी काफी हलकान बने हुए है। नगर पालिका से हुए अनुबंध के अनुसार दिल्ली की एमआईटूसी कम्पनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही है। वहीं डलावघरों से भी कूड़ा उठाया जा रहा है। शहर से निकल रहा प्रतिदिन करीब 300 मीट्रिक टन कूडे को मोहल्ला किदवईनगर में स्थित एटूजेड प्लांट पर पहुंचाया जा रहा था। अब पिछले कई माह से प्लांट के रास्ते पर सीसी रोड और नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कार्य को लोक निर्माण...