हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. अंकुश, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित मिले। सीएमओ द्वारा आरआई कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की समीक्षा। हसायन ब्लॉक में कुल 203 मरीज टीबी रोग से ग्रसित हैं और 6 मरीजों की टीबी की जांच प्रतिदिन की जा रही हैं। निक्षय आईडी बनाये जाने का लक्ष्य हसायन ब्लॉक का 47500 था। जिसके सापेक्ष निरीक्षण दिनांक तक 13692 आईडी बनाई जा चुकी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह ट्रू नाट से टीबी मरजों की जांच बढ़ाकर 10 जांच प्रतिदिन किया जाना सुनिश्चित करें। निक्षय आईडी बनाए जाने का कार्य भी आगामी माह में शत-प्रतिशत कर लिया जाए। आयुष्मान भारत ...