रांची, मई 5 -- रांची, संवाददाता। एसआर डीएवी पुंदाग में सोमवार को सत्र 2024-25 की कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले 102 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी हुई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ़ तापस घोष ने सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता, परिश्रम, सतत प्रयत्नशीलता और अनुशासन का विशेष महत्व है। हर दिन सभी के लिए नया अनुभव लेकर आता है। एक दिन में चमत्कार नहीं होता, लेकिन प्रतिदिन का परिश्रम चमत्कारी फल दिला सकता है। कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थी और शिक्षक शामिल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...