मुजफ्फर नगर, मई 19 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 105 कुमुदमति माता तथा श्री 105 क्षुल्लिका अक्षतमति माता के सानिध्य में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा दीपक जैन एवं विपुला जैन परिवार द्वारा की गई। श्री 105 कुमुदमति माता ने बताया कि हमें रोज एक नियम लेना चाहिए, जैसे दिन में एक घन्टे का मौन धारण करना, एक दिन के लिये जिमिकन्द का त्याग करना आदि क्रियाओं का पालन करना चाहिए। आज सभी माता की आहार चर्या महिला जैन मिलन अरिहंत एवं दिगम्बर जैन महासमिति के सदस्यों द्वारा कराई गई। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, सुभाष जैन, जवाहर लाल जैन, विपिन जैन, साधना जैन, सरिता जैन, निधि जैन, प्राची जैन, शिल्पि जैन, अखिलेश जैन आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...