एटा, जून 18 -- एटा। मंगलवार को कलक्ट्रेट स्थित नवीन एनआईसी सभागार में ई-ऑफिस प्रशिक्षण सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें सीडीओ डॉ. नागेंद्र नारायण मिश्र ने समाज कल्याण, अभियंत्रिकी से संबंधित सभी विभाग के पटल सहायकों को ई-ऑफिस संचालन की जानकारी प्रदान की गई। सीडीओ के निर्देशन में प्रशिक्षण सत्र में पटल सहायकों को फाइल्स क्रिएशन, रिसीव, डिस्पैच संबंधी जानकारी प्रदान की गई। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हर्षवर्धन ने सभी शंकाओं का समाधान किया गया। सीडीओ ने कहा कोई भी फाइल बिना ई-ऑफिस के मूवमेंट के लिए मूव न की जाए। ई ऑफिस के लिए कार्यालय के कार्मिकों की गवर्नमेंट मेल आईडी तैयार की जाए। नियमित रूप से ई-ऑफिस का लॉगिन आईडी कर संचालन किया जाए। सभी संबंधित विभागाध्यक्ष ई-ऑफिस के नियमित संचालन संबंधी प्रमाण पत्र जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्...