शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्र ने ककरा स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने एमआरएफ सेंटर पर हो रहे, कार्यों को देखा व कचरे के ठोस निस्तारण को विभिन्न प्रकार के सूखे कचरे को अलग-अलग करने की विधि के विषय में जानकारी प्राप्त की। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि महानगर से प्रतिदिन आने वाले कचरे को व्यवस्थित स्थान पर डाले व कचरे का ठोस निस्तारण भी कराये। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक हरवंश दीक्षित सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...