गया, जुलाई 8 -- रेलवे कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। कर्मियों की प्रमुख मांगों में प्रतिदिन आठ घंटे की ड्यूटी निर्धारित करने, पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली, रेलवे में निजीकरण व आउटसोर्सिंग पर रोक और पदों के सृजन पर लगी रोक हटाना शामिल है। रेल कर्मियों ने बताया कि 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (टीओआर) को अंतिम रूप देने, सभी श्रेणियों की सेवा शर्तों में सुधार लाने, ट्रेड यूनियन अधिकारों को सुरक्षित करने तथा सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने की भी मांग लंबे समय से की जा रही है। कर्मियों का कहना है कि नवनिर्मित परिसंपत्तियों के अनुरूप पद सृजित नहीं किए जा रहे, जिससे कार्यभार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा, सीआरसी और कर्मियो...