पाकुड़, सितम्बर 6 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के बड़ा कुट्लू गांव के संत जोसेफ स्कूल में शनिवार को अभिवाहक एवं शिक्षक की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू मुख्य रूप सर उपस्थित हुए। उन्होंने बैठक में उपस्थित शिक्षक व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड शिक्षा के मामले में सबसे निचले पायदान पर खड़ा है। इसका मुख्य कारण बच्चों के अभिभावक का जागरूक नहीं होना है। उन्होंने कहा जब तक माता पिता जागरूक होकर बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा तब तक लिट्टीपाड़ा का कलंक नहीं हटेगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा आप भले की अनपढ़ है पर अपने बच्चों को अनपढ़ मत रखिए। आप अपने बच्चों को रोजाना स्कूल भेजे। जब तक आपका बच्चा पढ़ेगा नहीं तबतक आपका समाज का विकास नहीं होगा। उन्होंने उपस्थित शिक...