पटना, जुलाई 2 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना से सूबे के युवा आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनेंगे। बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मुझे यह बताते प्रसन्नता हो रही है कि सात निश्चय-2 के तहत बिहार के युवाओं को उन्नत कौशल, बेहतर रोजगार क्षमता, नेतृत्व विकास, सशक्त नेटवर्किंग और करियर संवर्द्धन के नए अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा (सीएम प्रमोशन ऑफ रेडिनेस, अवेयरनेस एंड टेक्निकल इनसाइट फॉर गाइडिंग यूथ एडवासमेंट) योजना के क्रियान्वयन की कैबिनेट ने मंजूरी देते हुए राशि स्वीकृत कर दी है। मुख्यमंत्री ने लिखा कि यह योजना युवाओं को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोगी साबित होगी। इस योजना में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास प्रशिक्षित युवाओं को 4000, ...