गुमला, मई 9 -- गुमला। प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव देवकी देवी के नेतृत्व में गुरुवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को ज्ञापन सौंपकर जिले को नशा मुक्त करने की मांग की गई। देवकी देवी ने कहा कि युवा वर्ग तंबाकू,गुटखा, शराब, डेंड्राइट, खांसी सिरप जैसे नशे के चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं,जिससे सामाजिक वातावरण भी दूषित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केवल एक दिन तंबाकू निषेध दिवस मनाने से जिम्मेदारी खत्म नहीं होती बल्कि सभी को मिलकर इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...