मुरादाबाद, मार्च 11 -- मुरादाबाद। प्रतिज्ञा क्लब ने मंगलवार को होली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया। शुभारंभ अध्यक्ष अल्पना नितिन गुप्ता ने किया। इस मौके पर राधा-कृष्ण संग होली महारास रहा। वहीं विभिन्न सरप्राइज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल पर कई आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए, जहां सभी सदस्यों ने जमकर फोटो खिंचवाए और कार्यक्रम का आनंद लिया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और होली गीतों पर जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह, डॉ. विनीता अग्रवाल, नेहा महेश्वरी, डॉ. स्वाति सिंघल, शिखा जैन, गीतू उतरेजा, खुशबू गर्ग, डॉ. नीतू रस्तोगी, मोना गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...