रांची, अप्रैल 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च में सीएनआई कलीसिया के लिए गुड फ्राइडे की धर्मविधि शुक्रवार को हुई। चार घंटे चली धर्मविधि में काफी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए। इस दौरान क्रूस की सात वाणी पर पुरोहितों ने उपदेश दिए। रेव्ह एस डेविड ने कहा कि यीशु ने सात वचन कहकर अपना प्राण क्रूस पर त्याग दिया। यदि हम निर्हित स्वार्थ को कम कर दें तो हमारे मुक्तिदाता को कम पीड़ा होगी। यदि हम पाप के मार्ग में कम चले तो यीशु के पैर कील से कम चुभेंगे। हम प्रतिज्ञा करें कि हमारे जीवन में पाप का कोई स्थान न हो। इससे हमारे प्रभु के दुखभोग की पीड़ा स्वत: कम हो जाएगी। रेव्ह एस भुईंया ने कहा कि प्रेम ही ऐसी शक्ति है, जो डर और भय से हमें बचाती है। विषय परिस्थितियों में साहस देती है। मानव के उद्धार का कार्य प्रभु यीशु ने हमारे लि...