नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के नाम पर सिर्फ प्रचार कर रही है, जबकि असल में कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई डिस्पेंसरियों के नाम बदलकर उनका दोबारा उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन उसने केवल रंग-रोगन, साइनबोर्ड और झूठे वादों से जनता को भ्रमित किया है। देवेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जिन 33 केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया है, उनमें 29 पहले से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 4 उप-केंद्र थे। तीस हजारी का एक पुराना मोहल्ला क्लीनिक 'पहला आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया गया, जबकि वहां स्टाफ, दवाएं, योग प्रशिक्षक और आधारभ...