बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- प्रतिकूल हालात में भी देशभक्ति के जज्बा को कायम रखने वाले थे बाबू वीर कुंवर सिंह जिला में धूमधाम से मनी बाबू वीर कुंवर सिंह की 248वीं जयंती विजयोत्सव में लोगों ने दी उन्हें श्रद्धांजलि प्रतिनिधियों ने कहा उनका त्याग युगों-युगों तक नौजवानों को करता रहेगा प्रेरित फोटो : बाबू 01 : बिहारशरीफ में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देते राष्ट्रीय आवाज मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुणाल सिंह व अन्य। बाबू 02 : बिहारशरीफ उदंतपुरी में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देते राष्ट्रीय राजपूत महासभा के डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिलाभर में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की 248वीं जयंती सह विजयोत्सव धूमधाम से मनी। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नेताओ...