उत्तरकाशी, जून 16 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत सिमलसारी गैर मोटर मार्ग का अभीतक काश्तकारों को प्रतिकर नहीं मिलने से नाराज काश्तकारों ने विभागीय अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है। सिमलसारी गैर मोटर मार्ग की लंबाई लगभग आठ किलोमीटर है और इसका निर्माण कार्य वर्ष 2020-21 में हो गया था, लेकिन उसी दौरान एक दर्जन काश्तकार प्रतिकर से छूट गये। मोटर मार्ग का निर्माण पहले ब्रिडकुल विभाग ने किया, लेकिन अब इस मोटर मार्ग को पीएमजीएसवाई रखरखाव कर रहा है। इस मोटर मार्ग के लिये लगभग 46 लाख प्रतिकर स्वीकृत है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण काश्तकारों को मुआवजा नहीं मिल पाया। गैर निवासी जवार सिहं रमोला, दारसौं निवासी पृतिराम नौटियाल, सती प्रसाद, शिवप्रसाद, भरतराम, जयदेव चौहान आदि ने बताया कि हमारा पहले ही चरण का प्रतिकर नहीं दिया गया और लगातार किसान ...