उत्तरकाशी, जून 20 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत गैर सिमलसारी मोटर मार्ग का प्रतिकर नहीं मिलने पर आक्रोशित काश्तकारों ने शुक्रवार को मोटर मार्ग बंद कर दिया। ग्रामीणों ने मार्ग के बीच में मिट्टी-पत्थर भरकर आवागमन बंद किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जबतक प्रतिकर नहीं दिया जाता मोटर मार्ग बंद रहेगा। विदित हो कि गैर सिमलसारी मोटर मार्ग वर्ष 2022 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन एक दर्जन काश्तकारों को अभी तक प्रथम चरण का प्रतिकर नहीं दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भी सौंपा जा चुका है, लेकिन उनकी लंबित मांगों का निस्तारण नहीं हुआ है। बताया कि गैर, कफनौल, दारसौं, थोलिंका के काश्तकारों ने डीएम और उपजिलाधिकारी बड़कोट को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया, जिसमें कि काश्तकारों ने मोटरमार्ग को बंद करने की चेताव...