बलिया, जून 15 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। भागलपुर पुल से सरयू नदी में छलांग लगाकर युवक के आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की मां ने देवरिया जनपद के मईल थाने में तहरीर देकर कुछ लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उभांव थाना क्षेत्र के गौवापार निवासी 24 वर्षीय विशाल गुप्ता आठ जून को बाइक से तुर्तिपार-भागलपुर पुल पर पहुंचा। इसके बाद बाइक को पुल के उपर खड़ी कर वह नदी में कूद गया। अगले दिन नौ जून को उसका शव देवरिया जनपद की सीमा में बरामद हुआ लिहाजा मईल थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। अब उसकी मां मां अंजू देवी ने देवरिया जनपद के मईल थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि विशाल 28 मई को केदारनाथ दर्शन-पूजन के लिए गया था। 30 मई को उसकी दादी का निधन हो गया लिहाजा वह दो जून को वापस लौट आया। महिला का कह...