बगहा, अप्रैल 26 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र की पूर्वी नौतन पंचायत के खालवा खाप टोला गांव के वार्ड-2 में शुक्रवार की देर रात्रि प्रताड़ना से आजिज विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी पहचान खालवा खाप टोला गांव के सुनील शर्मा की 24 वर्षीय पत्नी बबीता देवी के रूप में हुई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा नन्हे लाल पासवान, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार मिश्रा ने भी मौके पर जांच। फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर सैंपल इकट्ठा कराया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी है। ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं...