सीतामढ़ी, अक्टूबर 7 -- सीतामढ़ी। प्रताप नगर वार्ड संख्या 29 में दुर्गा पूजा पंडाल में करंट लगने से हुई युवक की मौत के विरोध में सोमवार की शाम शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों ने वीर कुंवर सिंह चौक से मार्च शुरू कर कारगिल चौक तक पहुंचकर मृतक विपुल कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी। मार्च में शामिल लोगों ने नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही पर जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि महानवमी की रात भारी बारिश के दौरान पूजा पंडाल में जल जमाव हो गया था। इसी बीच करंट प्रवाहित हो गया, जिसकी चपेट में आने से पूजा समिति के सदस्य विपुल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया था। मृतक विपुल अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उनके पिता का निधन पहले ही हो चुका है। वे अपनी मां और चार बहनों को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर ...