सहारनपुर, अप्रैल 16 -- सहारनपुर महानगर में वार्ड 53 प्रताप नगर जैन बाग में पार्षद चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हुई। नामांकन के अंतिम दिन दो नामांकन हुए। अभी तक कुल तीन दावेदारों ने नामांकन किया है। खास है कि वार्ड पार्षद का करीब छह महीने पहले निधन हो गया था उसके बाद से सीट खाली चल रही थी। आरओ संजय कुमार ने बताया कि गौरव जैन, दीपक कुमार बाठला और शोभित तीन लोगों के नामांकन प्राप्त हुए हैं। खास बात है कि 15 अप्रैल तक नामांकन होने है। 16 अप्रैल को जांच, 19 को नाम वापसी, 21 को सिंबल एलॉट, दो मई को चुनाव और पांच मई को गिनती किए जाने का शेड्यूल जारी किया गया है। -- भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए शहर विधायक व नगर अध्यक्ष वार्ड 53 के पार्षद उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी गौरव जैन ने नगर विधायक राजीव गुम्बर व महानगर अध्यक...