हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हल्द्वानी में शनिवार को प्रबंध कमेटी के सभापति और उपसभापति पद के लिए चुनाव संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी परितोष वर्मा की निगरानी में पूरी चुनावी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ पूरी की गई। चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रताप सिंह को निर्विरोध सभापति पद पर लगातार दूसरी बार चुना गया। वहीं उपसभापति पद के लिए अशोक कुमार को भी सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया। दोनों नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सभी सदस्यों ने बधाई दी और भविष्य में कृषक हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का संकल्प लिया। नवगठित समिति ने किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देने और गन्ना क्षेत्र में समर्पित कार्य करने का भरोसा दिलाया। बैठक में समिति के सदस्यगण उत्साह और एकजुटता के सा...