हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के प्रताप चौहान नए जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। रविवार को निजी बारातघर में आयोजित जिला सम्मेलन में उनका सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया। अब जिलाध्यक्ष जल्द ही जिला कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। कालाढूंगी रोड के निजी बारातघर में आयोजित जिला सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के संस्थापक इंद्रमणि बडोनी, डॉ. डीडी पंत और विपिन त्रिपाठी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यूकेडी को पूरी एकजुटता के साथ जन समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...