चाईबासा, नवम्बर 25 -- चाईबासा, संवाददाता। अंकित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी (78 रन) की बदौलत जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने प्रताप क्रिकेट क्लब को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। जबकि प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए पहले क्वार्टर फाईनल मुकाबले में टॉस जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम पूरे 30 ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से पंकज सिंह ने 45 तथा आर्यन राणा ने 44 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में अनीश कुमार दास ने 27 तथा प्रतीक अग्रवाल ने 20 रनों का योगदान दिया। जगन्...