आरा, अप्रैल 30 -- आरा। शहर के गोढ़ना रोड स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उद्घाटन बिहार पुलिस के डीजी आलोक राज, पूर्व मेयर सुनील कुमार, अनिल कुमार, स्कूल के संस्थापक विश्वकर्मा कुमार, प्रधानाचार्य शैलेश कुमार और शिव कुमार भगत ने संयुक्त रूप से किया। शुरुआत स्वागत गीत के साथ हुआ और स्कूली बच्चों ने नृत्य व संगीत का मनमोहक प्रदर्शन किया। डीजी ने स्कूल की ओर से किये गये कार्यों की प्रशंसा की और बाबू कुवंर सिंह के बारे में विस्तार से चर्चा की। एकेडमिक प्रदर्शन के लिए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पूर्व मेयर सुनील कुमार और विश्वकर्मा कुमार ने स्कूल के सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर मुख्य रूप से मौजूद नवादा जिले में पदस्थापित साइबर क्राइम की डीएसपी प्रिया ज्योति ने भी बच्चों को संबोधित कि...