चतरा, जून 19 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर-हंटरगंज मुख्य मार्ग पर गोमे गांव के समीप बारिश के कटाव से सड़क का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। नीचे से बहते तेज़ पानी ने सड़क की नींव को पूरी तरह काट दिया, जिससे सड़क का पाटा धंस गया है। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों में भय का माहौल है।घटना के बाद गांववालों ने प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रशासन ने स्थिति का जायजा तो लिया, लेकिन अब तक स्थायी मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस ने खुद मोर्चा संभाला और झाड़ियों व लाल फीते की मदद से खतरे के संकेत देते हुए बैरिकेडिंग की।हालांकि यह बैरिकेडिंग अस्थायी है और खतरा टला नहीं है। जिस स्थान पर सड़क टूटी है, वहां कोई वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध नहीं है। प्रतापपुर, हंटरगंज और चतर...