चतरा, जुलाई 22 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। जिले के प्रतापपुर प्रखंड स्थित सिजुआ पंचायत के केवलिया उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल भवन पर अचानक एक विशाल चिरैत का एक सूखा पेड़ गिर गया, जिससे उस वक्त कक्षा में मौजूद सभी बच्चे बाल-बाल बच गए। सौभाग्य से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। लेकिन स्कूल भवन को काफी नुकसान पहुंचा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय के बगल में ये पेड़ पिछले एक साल से जर्जर हालत में था। मंगलवार की दोपहर जब सभी बच्चे अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, तभी सूखा पेड़ अचानक विद्यालय के भवन पर आ गिरा। गनीमत ये रही कि किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई। हालांकि, पेड़ गिरने से भवन की दीवारें फट गई हैं और छज्जा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रधानाध्यापक ने आप...