चतरा, फरवरी 17 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर से मझगांव तक काली करण रोड़ लगभग 8 किलोमीटर आरईओ विभाग से वर्ष 2012-13‌ में किसानों के काफी विरोध के बाद निर्माण कार्य जैसे तैसे पूरा किया गया था । आज रोड में गढ़ा है कि गड्ढे में रोड है पता नहीं चल पा रहा है। इस रोड़ से आने जाने वाले राहगीर प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। जब से यह रोड़ का निर्माण कार्य पूरा हुआ है तब से कई सांसद, मंत्री और विधायक बदल गए परन्तु दुर्भाग्य है कि प्रतापपुर से मझगांव तक रोड़ की दशा नहीं बदली। रोड के आसपास बसे लोगों का कहना है कि जब जब चुनाव नजदीक आता है तो नेता मंत्री सांसद विधायक बड़े बड़े वादे जुमले सुनाते हैं परन्तु चुनाव जीत कर जाने के बाद आम जनता का कोई काम नहीं हो पाता है। इसका जिता जागता उदाहरण प्रतापपुर से मझगांव तक काली करण रोड़ एक बानगी है। रोड़ का ...