चतरा, मई 13 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को बाल कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डॉक्टर कुमार ने बताएं कि बाल कल्याण दिवस हर माह परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ऐसे जोड़े, विशेषकर महिलाएं, जो बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखती हैं, शादी के दो वर्ष बाद मातृत्व अपनाती हैं अथवा दो संतान के बाद परिवार नियोजन के उपाय अपनाती हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाता है। कार्यक्रम के अंतर्गत राजू कुमारी, सोनम कुमारी, शिल्पी कुमारी, प्रियंका कुमारी एवं इंदु कुमारी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके संतुलित पारिवारिक निर्णय और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता क...