चतरा, सितम्बर 23 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर के वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत राम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को प्रतापपुर थाना पुलिस और प्रतापपुर व कुंदा वन कर्मियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक लकड़ी का बोटा लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतापपुर वन क्षेत्र के हिन्दिया बिट अंतर्गत चरका कला के पास से प्रतापपुर वन क्षेत्र के वनकर्मियों ने घोरीघाट पिकेट पुलिस के सहयोग से लकड़ी तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रात के अंधेरे में चरकाकला वन क्षेत्र से अवैध लकड़ी का बोटा लेकर बिहार की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। इस दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गया। वन वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रतापपुर अजीत राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुंदा वन क्षेत्र की ओर से अवैध लकड़ी का ब...