चतरा, जून 23 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रतापपुर विधायक मुहल्ला का रोड़ बारिश के बाद जल-जमाव से किचड़ में तब्दील हो गया है। आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के कई रोड़ जल-जमाव होने से किचड़मय हो जाता है। कई वर्षों से प्रखंड कार्यालय से बभने मोड़ जाने वाले रोड़ वन विभाग के डाक-बंगला रोड से चतरा विधायक आवास प्रतापपुर आने वाले रोड़ में पानी जमा होने के कारण किचड़ में किचड़ से भर जाता है। यह रोड़ काफी व्यस्त रहने के कारण विद्यालय आने जाने वाले छात्रों के साथ साथ अन्य लोगों को इस समस्या से प्रतिदिन दो चार होना पड़ता है। जबकि स्थानीय विधायक के साथ-साथ कई अन्य प्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि के आलावा कई अन्य लोग चतरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक से अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आते जाते रहते हैं। इसके बावजूद इस र...