चतरा, अगस्त 14 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल युवक विनय चौधरी की इलाज के दौरान रांची रिम्स में बुधवार को हुई मौत। थाना क्षेत्र के बभने मोड़ निवासी स्वर्गीय सहदेव चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र विनय चौधरी उर्फ बड़कू चौधरी शनिवार लगभग 12 बजे प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ के साधू यादव मुर्गा फार्म के पास मोटरसाइकिल और एक गाय में टक्कर मारने के बाद विनय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिससे पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा उठा कर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चतरा फिर हजारीबाग एवं गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। जहां चार दिनों से इलाजरत विनय चौधरी की मौत बुधवार को देर रात हो गई। बता दें कि प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में खुले में छोड़े गए ...