चतरा, जनवरी 13 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के निर्देश पर मंगलवार को प्रतापपुर में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र एवं नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को सील कर दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव के नेतृत्व में प्रतापपुर थाना पुलिस के सहयोग से थाना और ब्लॉक रोड़ स्थित रोहित गुप्ता के घर में अवैध रूप से संचालित मां लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया। इसके अलावा छापेमारी टीम के द्वारा प्रतापपुर मस्जिद रोड में संचालित एक अनंया नर्सिंग होम में भी छापेमारी की गई। इस दौरान जब इन संस्थानों से संचालित नर्सिंग होम का पंजीकरण प्रमाण पत्र, अल्ट्रासाउंड संचालन की अनुमति, प्रशिक्...