चतरा, जुलाई 10 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आशीष पांडेय के नेतृत्व में बुधवार की देर शाम प्रतापपुर विदेशी शराब दुकान को सील कर दिया गया। यह दुकान पहले कंपनी के द्वारा संचालित किया जा रहा था, अब यह दुकान पूरे जिला में उत्पाद विभाग के द्वारा संचालित किया जाएगा। इसी के मद्देनजर नजर शराब का स्टॉक जांच कर उत्पाद विभाग अपने हैण्ड ओबर ले लिया गया है। इस मौके पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार पाण्डेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय, अमित सिंह, उत्पाद विभाग के कोडीनेटर, थाना के अवर निरीक्षक जुवैल गुड़ीया एवं सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...