चतरा, मार्च 17 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली का त्यौहार शांतिपूर्वक और आपसी भाईचारे में सौहार्द पूर्ण रूप से शनिवार को सम्पन्न हो गया। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। खास कर यह त्यौहार बच्चों में काफी उत्साह देखा गया । एक दूसरे को किचड़ लगाया और कपड़े फाड़े गये। वहीं शाम होते ही लोग एक दूसरे से घरों में जाकर अबीर गुलाल लगा कर गले मिले और होली की बधाईयां दी गई। होली बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रतिक माना जाता हैं। मान्यता है कि गुस्से में आकर हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को प्रहलाद को मारने का आदेश दिया। होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था, इसलिए वह प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई। लेकिन विष्णुजी की कृपा से प्रहलाद सुरक्षित बच गए और होलिका...