चतरा, जुलाई 22 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर 110 लीटर महुआ पोच शराब एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर प्रतापपुर थाना पुलिस रविवार को देर शाम छापेमारी अभियान चलाकर एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रूकवाने का प्रयास किया गया। परंतु वह पुलिस की गाड़ी देखकर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो उसमें बोरी में लाद कर ले जा रहे अवैध महुआ पाउच शराब 110 लीटर एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है। इस संबंध में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताएं कि क्षेत्र में छापेमारी अभियान में निकला हुआ था। इसी बीच हुमाजांग पंचायत के सिमराडीह के पास एक वाइक को तेज गति से आते देखा गया जो बिहार की ओर जा रहा था,उसे रुकने का इशारा किया गया परंतु वह कुछ ...