चतरा, नवम्बर 21 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा दारुल उलूम फैज़ाने गरीब नवाज़ के प्रांगण में गुरुवार देर रात ताजुल असफिया कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन संपन्न हो गया। मदरसा समिति और मुस्लिम समुदाय के सहयोग से आयोजित यह धार्मिक समारोह प्रतापपुर में आस्था, आध्यात्म और शिक्षा का अनोखा संगम बन गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित पीरे तरीक़त हजरत सैयद जलालुद्दीन अशरफ़ ने हजरत अल्तामा समीर रज़ा मुफ्ती अब्दुल खबीर यूपी, हजरत सैयद अब्दुल कादिर, कारी महबूब जफर दिल्ली कारी हसन फैजी पलामू मुफ्ती साजिद अली मरकज़ी और अन्य उलेमाओं के साथ संयुक्त रूप से किया गया। कॉन्फ्रेंस में प्रतापपुर सहित चतरा, पलामू, बिहार, उत्तर प्रदेश और कई क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए।मुख्य अतिथि प्रोफेसर सैयद जलालुद्दीन अशरफ़ और अन्य विद्वा...